शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आज जनमंच कार्यक्रम आयोजित (Jan Manch program organized in Himachal ) किया गया. इस बार जनमंच में पहले के मुकाबले कम शिकायतें और मांगें पहुंचीं. रविवार को प्रदेश के सभी 12 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनमंच आयोजित किए गए. इस बार जनमंच में कुल 684 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है. पिछले महीने आयोजित जनमंच में 919 शिकायतें और सुझाव प्राप्त हुए थे. आइए जानते हैं, किस जिले में कितनी शिकायतें प्राप्त हुईं और कितने का मौके पर निपटारा किया गया.
कुल्लू: जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के सदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोहरानाला में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता की. जन में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. इस अवसर पर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी उपस्थित थे.
शिमला: जिला शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भट्ठाकुफर फल मण्डी में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की. जनमंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें 25 ऑनलाइन जबकि 50 मांगें मौके पर प्राप्त हुई हैं. अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है और शेष को शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है. इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित थे.
कांगड़ा: जिला कांगड़ा में जनमंच का आयोजन फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र (Fatehpur Assembly Constituency) के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धमेटा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की. जनमंच में 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 73 मामले व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर कर दिया गया. वहीं, शेष का निपटारा शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. इस अवसर पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई.
लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिले लाहौल-स्पिति के उदयपुर में 26वें जनमंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन जातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने की. जनमंच में कुल 65 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं और सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया.
ऊना: जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. जनमंच में कुल 110 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.
सिरमौर: जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में जनमंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने की. जनमंच में कुल 58 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया.
मंडी: जिले का 26वां जनमंच सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंधाड़ा में आयोजित किया गया. रंधाड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित इस जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की. जनमंच में 10 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतों व समस्याओं का समाधान किया गया. प्री जनमंच में 26 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 24 का निपटारा कर दिया गया, वहीं दो मामले संबंधित विभागों को भेजे गए हैं. वहीं, जनमंच में आज 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस अवसर पर 154 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई.
किन्नौर: किन्नौर जिले के मुरंग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में जनमंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. जनमंच में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 25 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष 21 शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने इस दौरान जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch program in Murang) में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. वहीं, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल मे मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये गए जनमंच कार्यक्रमों से आज प्रदेश की जनता की हर शिकायत को सरकार के नुमाइंदे जनता के घर द्वार जाकर सुनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास किया जाता है.
सोलन: जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच (jan manch program in solan) की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम ने की. जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखविंदर सिंह राणा भी उपस्थित थे.
सोलन में जनमंच कार्यक्रम. जनमंच सरकार और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की सुंदर कड़ीः सुखराम चैाधरी:बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैाधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए. सुखराम चैाधरी आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दभोटा में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे.
चम्बा: जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हेलीपैड भरमौर में जनमंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की. जनमंच में 12 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबधित कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. इस अवसर पर 120 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 53 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए. इस अवसर पर स्थानीय विधायक जियालाल कपूर भी उपस्थित थे.
हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में 26वां जनमंच आयोजित (jan manch program in hamirpur) किया गया, जिसकी अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने की. जनमंच में कुल 41 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. इस अवसर पर राजेन्द्र गर्ग ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 17 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे और एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत जलाड़ी स्कूल परिसर में नीम का पौधा लगाया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 172 लोगों का चेकअप किया गया.
हमीरपुर में जनमंच कार्यक्रम. बिलासपुर: जिला बिलासपुर के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घण्डीर में जनमंच (jan manch program in bilaspur) आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने की. जनमंच में कुल 33 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया. इस अवसर पर झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल भी उपस्थित थे.
बिलासपुर में जनमंच कार्यक्रम. घर द्वार लोगों की समस्याओं को हल करने का मंच है जनमंच:विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने कहा कि लोगों की समस्याओं को घरद्वार हल करने के लिये प्रदेश सरकार ने जनमंच की शुरुआत की है. इसके माध्यम से न केवल जन शिकायतों का विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर यथासंभव हल किया जाता है, बल्कि विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को उपलब्ध करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि जनमंच जयराम सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है और आने वाले समय में इसे ओर मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर इस वर्ष खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए: सरवीण चौधरी