शिमला: दो दिवसीय भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया. ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं.
एक ओर जहां पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति का गले लगाकर स्वागत किया है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे का विरोध हो रहा है. डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के विरोध में शिमला में जन एकता जन अधिकार मंच ने धरना-प्रदर्शन किया.