शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर कसुम्पटी के विधानसभा और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध सिंह ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. शनिवार को मशोबरा के तलाई में जन आशीर्वाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इससे पहले शिमला के ऑकलैंड टनल से जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया. जहां से गाड़ियों और बाइक की रैली निकाली गई और जगह-जगह विधायक अनिरुद्ध सिंह का स्वागत किया गया.
मशोबरा में जन आशीर्वाद सम्मेलन:इसके बाद तलाई में जन आशीर्वाद सम्मेलन में विधायक अनिरुद्ध सिंह पहुंचे. यहां लोगों (Jan Ashirwad Sammelan in Mashobra) ने फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया. सम्मेलन का आयोजन कसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस द्वारा किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सोहन लाल, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, सदस्य संतोष शर्मा सहित 16 बीडीसी, 20 प्रधान और 20 उप प्रधान मौजूद रहे.
अनिरुद्ध बोले- नहीं की क्षेत्रवाद की राजनीति:इस दौरान विधायक अनिरुद्ध सिंह ने जहां अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा वहीं, भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के काम किया है और क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास किया है. लेकिन सरकार विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का ही काम करती आई है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा क्षेत्रवाद की राजनीति से दूर रहे हैं और बिना किसी राजनीतिक द्वेष के उन्होंने विकास कार्य किए हैं.
जनता खुद बनाएगी कांग्रेस की सरकार:उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र उनका अपना परिवार है और बिना भेदभाव से उन्होंने यहां काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. कांग्रेस के सत्ता में आते ही ओपीएस बहाल की जाएगी और महिलाओं को 1500 हर माह देने के साथ ही युवाओ को स्टार्टअप फंड और किसानों से दूध और गोबर खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. लेकिन प्रदेश की जनता तय कर चुकी है कि कांग्रेस को ही सत्ता में लाया जाएगा.
कांग्रेस छोड़ने वालों से नहीं पड़ता फर्क: उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनावों की शुरुआत होने जा रही है और मशोबरा में आयोजित जन आशीर्वाद सम्मेलन में जिस प्रकार से लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है उससे यह तय हो गया है की हिमाचल में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मिशन रिपीट या रिवाज बदलने का दावा जोश-जोश में कही गई बात है, जो की पूरी नहीं होने वाली. अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के बारे में कहा कि ऐसे नेताओं से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास का दावा भी खोखला है और आज के युवा सब जानते हैं. ऑनलाइन सब डाटा उपलब्ध रहता है. उन्होंने कहा कि कसुम्पटी से जन आशीर्वाद उनके साथ पिछले 18 सालों से बना हुआ है.
रखा चुनावी विजन: अनिरुद्ध सिंह ने जन आशीर्वाद सम्मेलन में विधानसभा चुनावों के (Anirudh Singh on Himachal election 2022) लिए अपना विजन भी रखा. ढली सब्जी मंडी का जीर्णोद्धार, मुलभुल सुविधाएं देने के साथ ऑक्शन यार्ड बनाने, कोटी कॉलेज के भवन निर्माण में तेजी लाने के साथ जल्द कार्य पूरा करने, आईआईटी मशोबरा के भवन के कार्य में तेजी लाने, एक नया कन्या महाविद्यालय खोलना, कसुम्पटी में हर वर्ष रोजगार मेला, मिट्टी जांच के साथ ही स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क शिविर आयोजित होंगे. हर पंचायत में योग पार्क और चिल्ड्रन पार्क बनाने, युवाओं के लिए ओपन जिम, खेल मैदान बनाने, पर्यटन स्थल नालदेरा और कुफरी का सौन्दर्यकरण करने, टीसीपी के तहत आने वाले गांव को टीसीपी से बाहर किया जाएगा. फोरलेन में आने वाले किसानों की भूमि का 4 गुणा मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मेरा टिकट है Final, कुछ लोग कर रहे हैं षड्यंत्र: कौल सिंह ठाकुर