मंडीः शिवा परियोजना के तहत प्रदेश में सात खण्डों में 17 क्लस्टरों में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये व्यय कर बागवानी गतिविधियों को नई दिशा दी जा रही है. यह बात द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पधर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इससे किसानों-बागवानों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिला में लगभग 15 करोड़ की आबंटित राशि को जल्द योजनाओं पर व्यय कर लोगों को लाभान्वित करें. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अनेकों लोग निजी क्षेत्र से नौकरी छोड़कर प्रदेश में वापिस आए हैं. उन्हें स्वरोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन लोगों को कृषि व बागवानी क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करें.