हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साढ़े 6 हजार करोड़ की 'शिवा' परियोजना से बागवानों को मिलेगा लाभ: जल शक्ति मंत्री - जल शक्ति मंत्री

ग्रामीण विकास, उद्यान और जल शक्ति विभागों ने राज्य के लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में शिवा परियोजना के माध्यम से अनोखी पहल की है.

Gardeners will benefit from Shiva project
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Jul 19, 2020, 12:02 PM IST

मंडीः शिवा परियोजना के तहत प्रदेश में सात खण्डों में 17 क्लस्टरों में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये व्यय कर बागवानी गतिविधियों को नई दिशा दी जा रही है. यह बात द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पधर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इससे किसानों-बागवानों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिला में लगभग 15 करोड़ की आबंटित राशि को जल्द योजनाओं पर व्यय कर लोगों को लाभान्वित करें. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अनेकों लोग निजी क्षेत्र से नौकरी छोड़कर प्रदेश में वापिस आए हैं. उन्हें स्वरोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन लोगों को कृषि व बागवानी क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करें.

गौरतलब है कि ग्रामीण विकास, उद्यान और जल शक्ति विभागों ने राज्य के लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में शिवा परियोजना के माध्यम से अनोखी पहल की है. प्रदेश के उप-उष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन परियोजना (शिवा) एशियन विकास बैंक के सौजन्य से बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा के 17 क्लस्टरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है.

इन क्षेत्रों में फलों के लिए जलवायु की अनुकूलता, किसानों की मांग के अनुसार लाभदायिक फलों के बगीचे विकसित किए जा रहे हैं. इन चार जिलों के 170 हेक्टेयर क्षेत्र में जुलाई और अगस्त में अमरूद, लीची, अनार और सिट्रस के हजारों बेहतर किस्म के पौधे रोपित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःसेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details