शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से रूस और यूक्रेन के मध्य संघर्ष के (russia ukraine war)कारण यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया. इस संबंध में केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के 130 से (130 people of Himachal trapped in Ukraine)ज्यादा लोग फंसे हुए.
रूस-यूक्रेन जंग: सीएम जयराम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, जानें कितने हिमाचली फंसे - 130 people of Himachal trapped in Ukraine
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से रूस और यूक्रेन के मध्य संघर्ष के (russia ukraine war)कारण यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया. इस संबंध में केन्द्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के 130 से (130 people of Himachal trapped in Ukraine)ज्यादा लोग फंसे हुए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव पहले से ही विदेश सचिव के संपर्क में है. जयराम ठाकुर ने मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए यूक्रेन के साथ-साथ नई दिल्ली में हेल्पलाइन स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की।
ये भी पढ़ें : मानव भारती विश्वविद्याल ने बांटी 36,024 फर्जी डिग्रियां, अभी तक 17 आरोपी गिरफ्तार