शिमलाःरिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया.
वहीं, इस मामले पर हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ट्वीट करते हुए घोर निंदा की है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी की इस तरह गिरफ्तारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. 'मैं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं स्वतन्त्र पत्रकारिता पर किए इस हमले की घोर निंदा करता हूं. मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है.
इसके अलावा इस मामले पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतीक्रिया दी हैं. वहीं, जेपी नड्डा ने इसे शर्मनाक बताते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि 'प्रत्येक व्यक्ति जो एक स्वतंत्र प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता है, महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी को धमकाना और उत्पीड़न पर उग्र है. यह सोनिया और राहुल गांधी द्वारा निर्देशित उन लोगों को चुप कराने का एक ओर उदाहरण हैं जो उनसे असहमत हैं. शर्मनाक!
वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या है बताया है.