शिमला: सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया. इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट 4 मार्च, 2022 को प्रस्तुत किया जाएगा.
गौरतलब है कि ये बजट जयराम ठाकुर का अंतिम (Himachal Budget 2022) बजट होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से जयराम ठाकुर प्रदेश के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं और 4 मार्च को पांचवीं बार बजट पेश करेंगे, जो उनका आखिरी बजट होगा.