शिमला:यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि उत्तराखंड इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम भी इस विषय पर स्वाभाविक रूप से विचार कर रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि इसको लेकर पूरी स्टडी करे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ भी मंथन किया जाएगा. स्टडी के बाद जो सामने आएगा उसके बाद इस दिशा में कदम उस हिसाब से बढ़ाया जाएगा.
मुस्लिम महिलाओं को आपत्ति नहीं होगी: जयराम ठाकुर ने कहा (Jairam Thakur on Uniform Civil Code) कि मेरा मानना है कि मुस्लिम महिलाओं को भी इससे आपत्ति नहीं होगी. इससे सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा और मुस्लिम महिलाओं को भी सभी अधिकार मिलेंगे. जयराम ने कहा इससे एक स्वस्थ परंपरा डेवलप होगी. प्रदेश के किनौर-लाहौल स्पीति समेत दूर दराज इलाकों खासकर जनजातीय इलाकों पर इसका क्या असर होगा. हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code in Himachal) को लेकर सभी पहलू को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को इसका अध्ययन करने के लिए कहा गया है.