हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर - Uniform Civil Code in Himachal

यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code)को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि उत्तराखंड इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम भी इस विषय पर स्वाभाविक रूप से विचार कर रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि इसको लेकर पूरी स्टडी करे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ भी मंथन किया जाएगा.

Jairam Thakur on Uniform Civil Code
जयराम ठाकुर.

By

Published : May 2, 2022, 11:29 AM IST

Updated : May 2, 2022, 2:08 PM IST

शिमला:यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि उत्तराखंड इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम भी इस विषय पर स्वाभाविक रूप से विचार कर रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कहा गया है कि इसको लेकर पूरी स्टडी करे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ भी मंथन किया जाएगा. स्टडी के बाद जो सामने आएगा उसके बाद इस दिशा में कदम उस हिसाब से बढ़ाया जाएगा.

मुस्लिम महिलाओं को आपत्ति नहीं होगी: जयराम ठाकुर ने कहा (Jairam Thakur on Uniform Civil Code) कि मेरा मानना है कि मुस्लिम महिलाओं को भी इससे आपत्ति नहीं होगी. इससे सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा और मुस्लिम महिलाओं को भी सभी अधिकार मिलेंगे. जयराम ने कहा इससे एक स्वस्थ परंपरा डेवलप होगी. प्रदेश के किनौर-लाहौल स्पीति समेत दूर दराज इलाकों खासकर जनजातीय इलाकों पर इसका क्या असर होगा. हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code in Himachal) को लेकर सभी पहलू को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को इसका अध्ययन करने के लिए कहा गया है.

जयराम ठाकुर.

आम आदमी पार्टी पर तंज:आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल पर तंज सकते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि 'आप' की सरकार ने दिल्ली में सिर्फ 20 से 25 स्कूल बनवाए हैं और उन्हीं को बार-बार दिखाया जाता है. दिल्ली के बाकी हजारों स्कूलों के बारे में नहीं बताया जाता, ऐसा वो लोगों को गुमराह करने के लिए करते हैं लेकिन उनकी पोल खुल चुकी है. हिमाचल के लोग राजनतिक दृष्टि से परिपक्व हैं और आम आदमी पार्टी के बहकावे में नहीं आएंगे. हिमाचल की जनता ने कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं चुना है और इस बार भी यही होगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में निरंतर विकास हो रहा है प्रदेश के स्कूलों में टीचर्स से लेकर स्टाफ समेत तमाम सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार में धूमल के जिले में सरकारी तंत्र रामभरोसे! जनमंच में मिला अव्यवस्था का प्रमाण

Last Updated : May 2, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details