शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं पंडित सुखराम के निधन से दुखी (Jairam Thakur on Pandit Sukh Ram)हूं. पंडित सुखराम बड़े नेता थे.उन्होंने संचार क्रांति के तौर पर जो किया उसे भुलाया नहीं जा सकता. इसका फायदा हिमाचल को ही नहीं,बल्कि पूरे देश को हुआ. पंडित जयराम कांग्रेस की सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे. साथ ही प्रदेश में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई. जिसने विधानसभा में भाजपा को समर्थन दिया. इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं.
बता दें कि दिल्ली स्थित एम्स में पंडित सुखराम ने अंतिम सांस ली. बीती रात को पंडित सुखराम को फिर से दिल का दौरा पड़ा, जिस कारण उनका देहांत हो गया. इससे पहले 9 मई को भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.उनके पोते आश्रय शर्मा (aashray sharma on pandit sukhram death) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दादा के निधन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''अलविदा दादा जी, अब नहीं बजेगी टेलिफोन की घंटी''.