शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका आज प्रातः नई दिल्ली में देहांत हो गया.
सीएम ने ट्वीट कर शोक संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पिता के निधन का समाचर सुनकर दुख पहुंचा है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की हिम्मत प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को पूर्वाह्न निधन हो गया. आनंद सिंह बिष्ट की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. इस बीच योगी आदित्यनाथ ने अपने परिजनों को लिखे एक पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के चलते वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में उमड़ा पिता-पुत्र का प्रेम: पूर्व CM वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य ने काटे पिता के बाल