हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से CM ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली दौरे के दौरान मुलाकात कर जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह किया. वहीं, सीएम ने केंद्रीय मंत्री से शिमला और गग्गल हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के साथ शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को फिर शुरू करने का आग्रह किया है.

Jairam met Hardeep Singh Puri
Jairam met Hardeep Singh Puri

By

Published : Dec 18, 2020, 5:13 PM IST

शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान पर सीएम ने केंद्रीय मंत्री से शिमला और गग्गल हवाई अड्डों के रनवे के विस्तार और शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को फिर शुरू करने का आग्रह किया है.

ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह

इस पर केंद्रीय मंत्री ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात के दौरान जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह किया.

प्रस्तावित हवाई अड्डे से पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डा से प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ जरूरत के समय एयरफोर्स के लिए बेस के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने सभी सर्वेक्षण औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के साथ राज्य सरकार के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डाॅ. आरएन बत्ता और आवासीय उप-आयुक्त विवेक महाजन उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, वित्त मंत्री से भी करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details