शिमला:हिमाचल में बारिश का दौर जारी (rain in himachal) है. कुल्लू में बादल फटने से एक लड़की की मौत हो गई. वहीं, राजधानी शिमला में भूस्खलन में एक लड़की की मौत हो गई. सीएम जयराम ठाकुर ने इसको लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू और शिमला में लोगों के हताहत होना दुखद है. वहीं, उन्होंने लोगों से नदी-नालों की तरफ नहीं जाने की अपील की है.
अनुराग ने भी जताया दुख:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कुल्लू और शिमला में हुए भूस्खलन पर चिंता जाहिर कर दुख जताया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन से बचाव कार्य में लोगों की सहयोग करने की बात भी कही. बता दें कि आज सुबह कुल्लू में बादल फट गया. वहीं, शिमला में जगह-जगह बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.