हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख - Jairam government spending more than 7 crore

पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोहों पर जयराम सरकार 7 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है. यही नहीं स्वर्ण जयंती समारोह के प्रीति भोज पर ही सरकार ने 7.41 लाख खर्च कर दिए गए. ये जानकारी कांग्रेस के विधायक विनय कुमार और जगत नेगी के सवाल पर लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर की तरफ से दी गयी

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Mar 20, 2021, 12:12 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोहों पर जयराम सरकार 7 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है. इस वित्त वर्ष में स्वर्ण जयंती आयोजन के लिए मुख्य हेड से 5 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसमें से 12 मार्च तक 4.59 करोड़ खर्च भी किये जा चुके हैं.

कुल खर्च 7.32 करोड़ से ज्यादा

इसके अलावा सरकार का जनसम्पर्क विभाग अपने स्तर पर 2.73 करोड़ से अधिक खर्च करेगा. इस तरह कुल खर्च 7.32 करोड़ से ज्यादा किया जाएगा. सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रचार के लिए 1600 होर्डिंग्स लगाए हैं. इसी बीच राज्य स्तरीय स्वर्ण जयन्ती समारोह पर 60 लाख से अधिक खर्च किया गया.

स्वर्ण जयंती समारोह के प्रीति भोज ने 7.41 लाख खर्च

यही नहीं स्वर्ण जयंती समारोह के प्रीति भोज पर ही सरकार ने 7.41 लाख खर्च कर दिए गए. ये जानकारी कांग्रेस के विधायक विनय कुमार और जगत नेगी के सवाल पर लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर की तरफ से दी गयी

ये भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details