हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार के तीन साल पूरे, वर्चुअल समारोह में जुड़ेंगे राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार का आज तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का केंद्र पीटरहॉफ होगा और सभी मंडलों में दो एलईडी लगाकर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा.

जयराम ठाकुर, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा
जयराम ठाकुर, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा

By

Published : Dec 26, 2020, 11:59 PM IST

शिमला: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का आज तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. कोरोना काल के चलते सरकार तीन साल पूरा होने का जश्न बड़े स्तर पर नहीं मनाएगी.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

शिमला के पीटरहॉफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी टंडन संबोधित करेंगे. जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन वर्चुअल माध्यम से होगा. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी जुड़ेंगे.

सोशल मीडिया माध्यम से भी होगा कार्यक्रम का प्रसारण

कार्यक्रम का केंद्र पीटरहॉफ होगा और सभी मंडलों में दो एलईडी लगाकर इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा. भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों में इस कार्यक्रम को देखेंगे. कोविड-19 के चलते हर स्थान पर 50 लोग ही एकत्रित होंगे. कार्यक्रम को सोशल मीडिया के समस्त माध्यमों से भी टेलीकास्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ये भी पढ़ें:रिबन काटने तक सीमित रहे तीन साल, मोदी की बैसाखियां छोड़ अपने बूते काम करे जयराम सरकार: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details