शिमला:केंद्रीय आम बजट के बाद हिमाचल सरकार का भी बजट आने वाला है. फरवरी के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने वाले बजट सत्र में सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. प्रदेश की आम जनता बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकती है. राज्य सरकार ने बजट के लिए प्रदेश के हर वर्ग से सुझाव आमंत्रित किये हैं.
वित्त विभाग के अनुसार राज्य सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है. सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक और कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बजट के लिए सुझाव 15 फरवरी तक budgetidea.hp@gmail.com पर ई-मेल किए जा सकते हैं. इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है.