हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संडे को सक्रिय सरकार: पहले कैबिनेट मीटिंग, फिर विधायक दल की बैठक - excise policy in himachal

आज शिमला में कैबिनेट मीटिंग (jairam cabinet meeting) होगी. कैबिनेट मीटिंग में राज्य सरकार आबकारी नीति (excise policy in himachal) को लेकर फैसला ले सकती है. कैबिनेट मीटिंग के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

jairam-cabinet-meeting
जयराम कैबिनेट की बैठक

By

Published : Mar 20, 2022, 8:19 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 20 मार्च यानी आज कैबिनेट मीटिंग (jairam cabinet meeting) होगी. बैठक दोपहर 3 बजे से शिमला में शुरू होगी. फिर देर शाम कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी.

कैबिनेट मीटिंग में राज्य सरकार आबकारी नीति (excise policy in himachal) को लेकर फैसला ले सकती है. काफी समय से आबकारी नीति को लेकर हलचल चल रही है. जयराम सरकार इसे फाइनल करना चाहती है. आबकारी विभाग राज्य सरकार के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत है. ये मामला विपक्ष के निशाने पर भी है. कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि आबकारी नीति को लेकर कोई फैसला क्यों नहीं हो रहा. ऐसे में सरकार कैबिनेट मीटिंग में आबकारी नीति को लेकर हर पहलू पर विचार करेगी. संभवत: कैबिनेट मीटिंग में यही एकमात्र एजेंडा रहेगा.

विधायक दल की बैठक (legislature party meeting in shimla) का कारण राज्यसभा चुनाव का नामांकन है, क्योंकि सोमवार 21 मार्च को नामांकन की आखिरी डेट है. भाजपा ने सबको चौंकाते हुए हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार का नाम राज्यसभा सांसद के तौर पर भेजने का फैसला लिया है. चूंकि विधायक दल की मीटिंग के लिए सभी विधायकों व मंत्रियों को शिमला पहुंचना ही था, लिहाजा कैबिनेट मीटिंग भी तय कर ली गई है.

फिलहाल कैबिनेट में आबकारी नीति पर अंतिम फैसला होगा. बाद में विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव पर औपचारिक चर्चा होगी और विधायकों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे. इससे पूर्व रविवार को सुबह सीएम जयराम ठाकुर से सरकारी आवास पर सिलाई अध्यापिकाओं का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. रविवार को ही विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज भी सीएम जयराम ठाकुर से मिलेंगे. उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा. सोमवार से सीएम दो दिन के कुल्लू (cm jairam on kullu tour) दौरे पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 6 अप्रैल को CM जयराम के गृह जिले मंडी में होगा AAP का रोड शो, पंजाब के सीएम समेत केजरीवाल भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details