शिमला: जयराम कैबिनेट की बैठक जारी है. मंडी के कर्मचारी सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों से ये भी कहा था कि एक कैटेगरी को सरकार कुछ देती है तो दूसरी कैटेगरी कहती है कि अब दोनों वर्गों में विसंगति आ गई है. राज्य में सरकारी कर्मचारी प्रभावशाली वोट बैंक है. कोई भी सरकार उनकी नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती. यही कारण है कि कैबिनेट की बैठकों में उनसे जुड़े मसलों पर निर्णायक कदम उठाया जाएगा. (jairam cabinet meeting today)
मंडी सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष कुल 12 मांगें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने रखी थी.उनमें सबसे पहली मांग ही महंगाई भत्ते की थी. फिलहाल, मंडी सम्मेलन में तो डीए का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन आज हो रही कैबिनेट मीटिंग में इस पर कोई घोषणा संभव हो सकती है. इसके अलावा एचआरटीसी, एनएचएम व जिला परिषद कर्मियों की मांगों पर बात होगी. साथ ही क्लास फोर कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु पर भी फैसला होगा. महासंघ ने मांग की है कि क्लास फोर कर्मियों की रिटायरमेंट आयु सभी के लिए 60 साल की जाए.