हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम कैबिनेट की बैठक जारी, कर्मचारियों की 12 मांगों पर फैसला संभव - कर्मचारियों की 12 मांगों पर फैसला संभव

चुनाव के मुहाने पर खड़े हिमाचल प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले आज कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिया था कि 1 या 2 कैबिनेट बैठक अभी और होंगी. (jairam cabinet meeting today )

जयराम कैबिनेट की बैठक आज
जयराम कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : Oct 6, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 1:40 PM IST

शिमला: जयराम कैबिनेट की बैठक जारी है. मंडी के कर्मचारी सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों से ये भी कहा था कि एक कैटेगरी को सरकार कुछ देती है तो दूसरी कैटेगरी कहती है कि अब दोनों वर्गों में विसंगति आ गई है. राज्य में सरकारी कर्मचारी प्रभावशाली वोट बैंक है. कोई भी सरकार उनकी नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती. यही कारण है कि कैबिनेट की बैठकों में उनसे जुड़े मसलों पर निर्णायक कदम उठाया जाएगा. (jairam cabinet meeting today)

मंडी सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष कुल 12 मांगें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने रखी थी.उनमें सबसे पहली मांग ही महंगाई भत्ते की थी. फिलहाल, मंडी सम्मेलन में तो डीए का ऐलान नहीं हुआ, लेकिन आज हो रही कैबिनेट मीटिंग में इस पर कोई घोषणा संभव हो सकती है. इसके अलावा एचआरटीसी, एनएचएम व जिला परिषद कर्मियों की मांगों पर बात होगी. साथ ही क्लास फोर कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु पर भी फैसला होगा. महासंघ ने मांग की है कि क्लास फोर कर्मियों की रिटायरमेंट आयु सभी के लिए 60 साल की जाए.

अभी वर्ष विशेष में नियुक्त हुए कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल है और उनके बाद नियुक्त हुए कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल है. ये कर्मचारी सभी की रिटायरमेंट आयु एक समान चाहते हैं. स्कूलों में तैनात जलरक्षकों की अंशकालीन सेवा अवधि को भी 12 साल से कम करके 8 साल किए जाने की मांग है.

अनुमान लगाया जा सकता है कि हिमाचल में आचार संहिता संभवत: 14 अक्टूबर तक ही लगेगी. पिछली बार 9 नवंबर को चुनाव हुए थे. यदि इस बार 14 अक्टूबर को आचार संहिता लगेगी तो उसके बाद न्यूनतम 23 दिन बाद चुनाव होने चाहिए कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों से जुड़े मसले एजेंडे में होंगे.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के दौरे के बाद फिर होगी कैबिनेट, कर्मचारियों की 12 मांगों पर फैसला संभव

Last Updated : Oct 6, 2022, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details