शिमला:आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में (jairam cabinet meeting today) मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरो के दौरान की गई घाेषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी. इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों व पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) पर भी चर्चा की जा (Discussion about employees in Jairam cabinet) सकती है. हालांकि ,डीए का भुगतान करने के लिए 450 करोड़ रुपये की आवश्यकता है.
दरअसल सरकार की ओर से संशोधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारी व पेंशनर्स को जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान करना है. इसके अलावा एरियर के रूप में कर्मचारी और पेंशनर्स को 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को सिरमौर जिले के सरांह में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में की थी.
जयराम कैबिनेट की बैठक आज, NTT पॉलिसी को मिल सकती मंजूरी, जल्द भरे जाएंगे 4700 पद - जयराम कैबिनेट की बैठक आज
(jairam cabinet meeting today) आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है.मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरो के दौरान की गई घाेषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी. इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों व पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) पर भी चर्चा की जा (Discussion about employees in Jairam cabinet) सकती है.
एनटीटी पॉलिसी को मिल सकती मंजूरी:हिमाचल कैबिनेट में आज एनटीटी पॉलिसी को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद 4700 अध्यापकों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो एनटीटी का एक साल का कोर्स करने वालों को भी एनटीटी टीचर के रूप में नियुक्त किया जा सकेगा. लंबे समय से सैकड़ों बेरोजगार एनटीटी भर्ती की राह देख रहे हैं.
पीएम को दिया जाएगा धन्यवाद:मंत्रिमंडल बैठक में 1000 हेल्पर व कुक के पदों को पैरा पालिसी के तहत भरने की स्वीकृत प्रदान की जा सकती है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी निर्णय की उम्मीद है. कैबिनेट में सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने पर भी कैबिनेट से पीएम मोदी का धन्यवाद किया जाएगा.