शिमला:विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व आज कैबिनेट की आखिरी मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में दोपहर बाद कैबिनेट मीटिंग तय की गई है. सुबह सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में शामिल होंगे. वे सोमवार देर शाम को ही कुल्लू चले गए थे. कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा समारोह के समापन के बाद मुख्यमंत्री शिमला आएंगे और राज्य सचिवालय में तीन बजे के बाद कैबिनेट की मीटिंग शुरू होगी. (jairam cabinet meeting today)
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों पर फैसला संभव:उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में अपने संबोधन में कोई घोषणा कर सकते हैं. डीए के ऐलान की आशा कर्मचारी वर्ग ने लगाई है, लेकिन एरियर के भुगतान व सितंबर महीने के वेतन के बाद ट्रेजरी की क्या स्थिति है, इस पर डीए का मामला निर्भर करेगा. वैसे भी डीए के लिए सरकार को 366 करोड़ रुपए की रकम एकमुश्त चाहिए होगी. खैर, मंगलवार की कैबिनेट मीटिंग में जयराम सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों के लिए कोई फैसला ले सकती है.
सरकार ने फिलहाल खुद को फैसलों पर रोका :एनएचएम के कर्मचारी अपने लिए नीति की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा वे आठ साल का सेवाकाल पूरा करने पर नियमित किए जाने की भी मांग उठा रहे हैं. कैबिनेट में फिलहाल सीएम जयराम की मंडी में कर्मचारी सम्मेलन में की गई घोषणाओं में से एक पर भी अमल नहीं होगा. ये घोषणा क्लास फोर कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट एज सेम करने की थी. सीएम ने मंडी में घोषणा की थी कि वर्ष 2003 से पहले के कर्मचारी साठ साल में रिटायर हो रहे हैं और उसके बाद लगे क्लास फोर कर्मचारी 58 साल में सेवानिवृत हो रहे हैं. दोनों की सेवानिवृति एक समान आयु में की जाएगी, लेकिन अब सरकार ने इस ऐलान पर आगे बढ़ने से फिलहाल खुद को रोक लिया है. बताया जा रहा है कि सरकार के पास फीडबैक आया है कि इससे बेरोजगार युवा भड़क सकते हैं. (Jairam Government Cabinet last meeting today)