हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Cabinet Meeting: जयराम सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक शुरू - Jairam Government Cabinet last meeting today

जयराम सरकार के कार्यकाल की आज अंतिम कैबिनेट बैठक होगी. इस दौरान कई अहम फैसलों पर मुहर लगाकर कर्मचारियों सहित लोगों को खुश करने की कोशिश की जाएगी. वहीं, कुछ फैसलों पर जयराम सरकार फैसला लेने से परहेज भी करेगी, ताकि विधानसभा चुनाव 2022 में कोई बड़ा मुद्दा न बन जाए. (jairam cabinet meeting today)

जयराम सरकार की आज आखिरी कैबिनेट बैठक
जयराम सरकार की आज आखिरी कैबिनेट बैठक

By

Published : Oct 11, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:35 PM IST

शिमला:विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व आज कैबिनेट की आखिरी मीटिंग होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में दोपहर बाद कैबिनेट मीटिंग तय की गई है. सुबह सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में शामिल होंगे. वे सोमवार देर शाम को ही कुल्लू चले गए थे. कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा समारोह के समापन के बाद मुख्यमंत्री शिमला आएंगे और राज्य सचिवालय में तीन बजे के बाद कैबिनेट की मीटिंग शुरू होगी. (jairam cabinet meeting today)

नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों पर फैसला संभव:उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में अपने संबोधन में कोई घोषणा कर सकते हैं. डीए के ऐलान की आशा कर्मचारी वर्ग ने लगाई है, लेकिन एरियर के भुगतान व सितंबर महीने के वेतन के बाद ट्रेजरी की क्या स्थिति है, इस पर डीए का मामला निर्भर करेगा. वैसे भी डीए के लिए सरकार को 366 करोड़ रुपए की रकम एकमुश्त चाहिए होगी. खैर, मंगलवार की कैबिनेट मीटिंग में जयराम सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों के लिए कोई फैसला ले सकती है.

सरकार ने फिलहाल खुद को फैसलों पर रोका :एनएचएम के कर्मचारी अपने लिए नीति की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा वे आठ साल का सेवाकाल पूरा करने पर नियमित किए जाने की भी मांग उठा रहे हैं. कैबिनेट में फिलहाल सीएम जयराम की मंडी में कर्मचारी सम्मेलन में की गई घोषणाओं में से एक पर भी अमल नहीं होगा. ये घोषणा क्लास फोर कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट एज सेम करने की थी. सीएम ने मंडी में घोषणा की थी कि वर्ष 2003 से पहले के कर्मचारी साठ साल में रिटायर हो रहे हैं और उसके बाद लगे क्लास फोर कर्मचारी 58 साल में सेवानिवृत हो रहे हैं. दोनों की सेवानिवृति एक समान आयु में की जाएगी, लेकिन अब सरकार ने इस ऐलान पर आगे बढ़ने से फिलहाल खुद को रोक लिया है. बताया जा रहा है कि सरकार के पास फीडबैक आया है कि इससे बेरोजगार युवा भड़क सकते हैं. (Jairam Government Cabinet last meeting today)

आउटसोर्स कर्मचारियों पर हो सकता फैसला:कैबिनेट में आउटसोर्स कर्मचारियों के मसले पर भी कोई फैसला होने की उम्मीद नहीं है. सरकार ने ऐलान तो किया था कि ठेकेदारों को बीच से निकाल कर सरकारी कंपनी के तहत आगे काम दिया जाएगा. कौशल विकास निगम को इसका जिम्मा दिया जाएगा, लेकिन ये प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है. कैबिनेट में शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के बीच हवाई उड़ान के वाइबल गैप फंडिंग के 11 करोड़ की रकम वाले मसले पर भी चर्चा संभव है. इस समय शिमला से दिल्ली के लिए सेवाएं दे रही विमानन कंपनी ने कहा है कि वो शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए उड़ान को तैयार है, बशर्ते सरकार घाटे को पूरा करने के लिए 11 करोड़ रुपए की वाइबल गैप फंडिंग जारी करे. ये रकम सालाना होगी. चूंकि शिमला से धर्मशाला व कुल्लू के लिए सवारियां हर उड़ान में पूरी नहीं होगी, लिहाजा कंपनी को होने वाले घाटे को वाइबल गैप फंडिंग के तौर पर 11 करोड़ की मांग की गई है. (Decision on outsourced employees in Jairam cabinet)

पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी चर्चा:फिलहाल, आज जयराम सरकार के पांच साल के कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग होगी. संभावना है कि पीएम के 13 अक्टूबर के दौरे के बाद हिमाचल में चुनाव का ऐलान हो जाए और कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो जाए. इधर, निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों को अपडेट कर दिया और चुनाव की तैयारी पूरी है. (PM Modi visit to Himachal on October 13)

ये भी पढ़ें :हिमाचल में अपडेट हुई वोटर्स लिस्ट, इस बार 55 लाख, 7 हजार, 261 मतदाता लिखेंगे नेताओं की किस्मत

Last Updated : Oct 11, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details