शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक (jairam cabinet meeting) में आज कई अहम फैसले हो सकते हैं. दोपहर बाद शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का रिव्यू भी कैबिनेट बैठक में होने की उम्मीद है.
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पद भरने को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों (outsource employees in himachal) पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. वहीं, शिक्षा विभाग में एनटीटी के पद भरने को लेकर केंद्र से आए जवाब के बाद अब प्रदेश सरकार कुछ फैसला कर सकती है. ऐसे में इस विषय पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.