हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश भर में 12 हजार से अधिक हेक्टेयर भूमि पर होगा पौधारोपण, रोपे जाएंगे सवा करोड़ पौधे - आईटीबीपी के जवानों ने पौधे

इस दौरान मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बरसात व सर्दी में प्रदेशभर में 12000 से अधिक हेक्टेयर भूमि पर सवा करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां करने को कहा.

ITBP Soldiers planted saplings in Taradevi shimla
पौधारोपण कार्यक्रम

By

Published : Jul 13, 2020, 1:53 PM IST

शिमलाः जिला के तारा देवी क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों ने पौधारोपण किया. शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों ने 7 हजार पौधे रोपित किए.इस मौके पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

आईटीबीपी के सेक्टर कमांडर डॉ. दीपक पांडेय ने कहा की आईटीबीपी चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव में सीमाओं की सुरक्षा के लिए दिन रात तैनात है. उसी तरह पर्यावरण की रक्षा के लिए भी आईटीबीपी के जवान अपना फर्ज निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र के आह्वान पर यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बरसात व सर्दी में प्रदेशभर में 12000 से अधिक हेक्टेयर भूमि पर सवा करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां करने को कहा.

वीडियो

उन्होंने कहा कि महिला, युवक मंडलों और अन्य लोगों को साथ लेकर पौधारोपण अभियान चलाएं. नर्सरियों में पर्याप्त संख्या में पौधों की उपलब्धता होनी चाहिए. उन्होंने पिछले तीन सालों के दौरान किए गए पौधारोपण और इनकी जीवंतता के बारे में भी जानकारी हासिल की.

मंत्री गोविंद ठाकुर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन परिक्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखें और वनों को नुकसान होने की आशंका पर तुरंत कार्रवाई करें. ठाकुर ने कहा कि कुछ परिक्षेत्रों में वन काटुओं की सक्रियता की शिकायतें आती हैं. ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती एवं संवेदनशील वन परिक्षेत्रों के रक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर हथियार मुहैया करवाएं जाएंगे. उन्होंने वन काटुओं को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि वन काटना अपराध है और इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा.

वन मंत्री ने कहा कि वनों में अग्निकांड पाप है और पर्यावरण को भी इससे बड़ा नुकसान पहुंचता है. इसलिए फायर सीजन के दौरान ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिक रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :BJP मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी टोंस नदी में डूबे, तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details