शिमलाः जिला के तारा देवी क्षेत्र में आईटीबीपी के जवानों ने पौधारोपण किया. शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों ने 7 हजार पौधे रोपित किए.इस मौके पर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
आईटीबीपी के सेक्टर कमांडर डॉ. दीपक पांडेय ने कहा की आईटीबीपी चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव में सीमाओं की सुरक्षा के लिए दिन रात तैनात है. उसी तरह पर्यावरण की रक्षा के लिए भी आईटीबीपी के जवान अपना फर्ज निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र के आह्वान पर यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस दौरान वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि बरसात व सर्दी में प्रदेशभर में 12000 से अधिक हेक्टेयर भूमि पर सवा करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारियां करने को कहा.
उन्होंने कहा कि महिला, युवक मंडलों और अन्य लोगों को साथ लेकर पौधारोपण अभियान चलाएं. नर्सरियों में पर्याप्त संख्या में पौधों की उपलब्धता होनी चाहिए. उन्होंने पिछले तीन सालों के दौरान किए गए पौधारोपण और इनकी जीवंतता के बारे में भी जानकारी हासिल की.