किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में सीमांत क्षेत्र में इन दिनों आईटीबीपी के जवानों का आना जारी है. ऐसे में इन सभी जवानों को उनके गंतव्यों से अपने वाहनों से किन्नौर तक लाया जा रहा है. इसके बाद उनके कोविड-19 के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों आईटीबीपी के 22 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें पांच जवान रिकांगपिओ व 17 जवान जंगी के पास आईटीबीपी कैंप में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी को देखते हुए आईटीबीपी के आलाधिकारियों ने अब अपने कैंप में ही कोविड सेंटर स्थापित किए हैं.
इस विषय मे एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार आईटीबीपी के अधिकारियों के सम्पर्क में है और उनके प्रशासन द्वारा अब जिला के विभिन्न आईटीबीपी कैंपों में कोविड-19 के मरीजों के लिए कोविड आइसोलेशन क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए हैं.
बाहर से आने वाले सभी जवानों के लिए भी अलग से क्वांरटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा उनके अपने डॉक्टर व जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय के डॉक्टर मिलकर जवानों के कोविड टेस्ट ले रहे हैं.