हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में ITBP ने अपने कैंप में ही बनाया कोविड सेंटर, बाहर से आने वाले जवानों को किया जा रहा क्वारंटाइन - आईटीबीपी कैंप में पॉजिटिव

बीते दिनों आईटीबीपी के 22 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें पांच जवान रिकांगपिओ व 17 जवान जंगी के पास आईटीबीपी कैंप में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी को देखते हुए आईटीबीपी के आलाधिकारियों ने अब अपने कैंप में ही कोविड सेंटर स्थापित किया है.

SDM Kalpa Avninder Sharma
फोटो.

By

Published : Jul 5, 2020, 8:33 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में सीमांत क्षेत्र में इन दिनों आईटीबीपी के जवानों का आना जारी है. ऐसे में इन सभी जवानों को उनके गंतव्यों से अपने वाहनों से किन्नौर तक लाया जा रहा है. इसके बाद उनके कोविड-19 के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.

बता दें कि बीते दिनों आईटीबीपी के 22 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें पांच जवान रिकांगपिओ व 17 जवान जंगी के पास आईटीबीपी कैंप में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी को देखते हुए आईटीबीपी के आलाधिकारियों ने अब अपने कैंप में ही कोविड सेंटर स्थापित किए हैं.

इस विषय मे एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार आईटीबीपी के अधिकारियों के सम्पर्क में है और उनके प्रशासन द्वारा अब जिला के विभिन्न आईटीबीपी कैंपों में कोविड-19 के मरीजों के लिए कोविड आइसोलेशन क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए हैं.

वीडियो.

बाहर से आने वाले सभी जवानों के लिए भी अलग से क्वांरटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा उनके अपने डॉक्टर व जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय के डॉक्टर मिलकर जवानों के कोविड टेस्ट ले रहे हैं.

एसडीएम कल्पा ने बताया कि जिला में आईटीबीपी के रिकांगपिओ व जंगी कैंप को फिलहाल बंद किया गया है, ताकि कोई भी जवान कैंप में आ जा न सके. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी कैंप में लगातार डॉक्टरों की टीम कोरोना संक्रमित जवानों के खाने-पीने के साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है.

वहीं, प्रशासन द्वारा आईटीबीपी कैंप के बाहर व रिकांगपिओ बाजार व जंगी गांव में सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, ताकि इन दोनों स्थानों पर कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोक जा सके.

ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जाना विधायक राजेंद्र गर्ग का हाल

ये भी पढ़ें-अच्छी बारिश के लिए किसान 'बेकरार', टैंक में जमा पानी से कर रहे धान की रोपाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details