रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 2 दिन पहले भेजे गए 61 सैंपलों में से तीन लोगों की रिपोर्ट सही न होने पर उनके सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे. शनिवार को आई रिपोर्ट में आईटीबीपी का एक जवान पॉजिटिव पाया गया है.
रामपुर के सराहन में ITBT का जवान कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए पहुंचा प्रशासन - रामपुर कोरोना न्यूज
रामपुर में आईटीबीपी के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और चिकित्सा की टीम सराहन व्यक्ति को लेने के लिए निकल गई है, जिसके बाद फैसला होगा कि पीड़ित का इलाज कहां होना है.
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम सराहन के लिए निकल गई है. अभी ये तय नहीं हो पाया है कि कोरोना पीड़ित का इलाज कहां होना है. बता दें कि आईटीबीपी कैम्प बोंडा सराहन में कुछ दिन पहले कुछ जवान बस से पहुंचे थे, जिसमें से एक जवान दो दिन कैम्प में बिताने के बाद छुट्टी लेकर लखनपुर बॉर्डर पहुंचा तो वहां उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था. रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सराहन में उनके कैम्प के 61 सैंम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें अब एक और जवान पॉजिटिव पाया गया है. वहीं जिला प्रशासन जवान के संपर्क में आए सभी लोगों पर नजर रखी रहा है.
एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि आईटीबीपी के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन जवान के संपर्क में आए सभी लोगों पर नजर रख रहा है.