रामपुर बुशहरः शहर के सराहन के बौंडा में आईटीबीपी के जवानों ने आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स किया. इस दौरान 19वीं बटालियन के मुख्यालय में आयोजित कोर्स में 85 जवानों ने हिस्सा लिया. बटालियन के कमांडेंट शोभन सिंह राणा के निर्देश पर जवानों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से कोर्स का आयोजन किया गया. 8 फरवरी से 13 फरवरी तक चले इस कोर्स का संचालन सेकेंड कमांडेंट सिद्धिक पीपी ने किया.
तनावमुक्त रहने के लिए योग, ध्यान के सीखाए गुर
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक राजेश कुमार, ललित कुमार, रत्न चंद और अरविंदर नेगी ने 85 जवानों को यह कोर्स करवाया. कोर्स में जवानों को तनावमुक्त रहने के लिए योग, ध्यान के गुर सीखाए गए. इसके साथ ही महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए.
शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ