हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैहब सोसायटी कर्मियों को नगर निगम शिमला ने दिया दिवाली का तोहफा, जारी किया दो माह का एरियर - नगर निगम शिमला

नगर निगम ने आठ सौ से अधिक सैहब सोसायटी कर्मी को दो माह का एरियर जारी किया है. इससे कर्मचारी को करीब 3200 रुपये का फायदा हुआ है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 17, 2019, 4:02 AM IST

शिमला: राजधानी में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले सैहब सोसायटी कर्मियों को दिवाली से पहले नगर निगम ने तोहफा दिया है. दरअसल नगर निगम ने आठ सौ से अधिक कर्मचारियों को दो माह का एरियर जारी किया है.

कर्मचारी लंबे समय से इसे जारी करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में नगर निगम ने उन्हें राहत देते हुए एक साथ अप्रैल और मई महीने का एरियर देने की घोषणा कर दी है.नगर निगम द्वारा एरियर जारी होने पर हर कर्मचारी को करीब 3200 रुपये का फायदा हुआ है.

municipal corporation in shimla

इसके अलावा इन कर्मचारियों को अगले हफ्ते तक बोनस भी जारी किया जाएगा. बोनस के तौर पर 1500 रुपये कर्मचारियों को मिलेंगे. वहीं, नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बोनस का पैसा भी कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा.

बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने का काम सैहब सोसायटी कर्मी संभाले हुए हैं. ये कर्मी वेतन बढ़ाने की मांग भी करते आए है.हांलाकि निगम ने वेतन तो नहीं बढ़ाया है, लेकिन उन्हें एरियर दे कर राहत जरूर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details