हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिंगल विंडो की बैठक में करीब 4126 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी, 5107 लोगों को मिलेगा रोजगार - प्रदेश सचिवालय

सिंगल विंडो की बैठक में करीब 4126.23 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है. इस निवेश से लगभग 5107 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा. वर्तमान इकाइयों के विस्तार की 19 परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है.

सिंगल विंडो की बैठक
सिंगल विंडो की बैठक

By

Published : Aug 12, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 10:34 PM IST

शिमला: प्रदेश सचिवालय में हुई सिंगल विंडो की बैठक में करीब 4126.23 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है. इसके अनुसार वर्तमान इकाइयों के विस्तार की 19 परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई. इस निवेश से लगभग 5107 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा.

प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों में बल्क ड्रग्स और इनके फार्मुलेशन व बायोटेक उत्पाद इत्यादि का निर्माण करने के लिए मै. मोरपेन बायोटेक लि. बद्दी, जिला सोलन, एयर कंडीशनर, कलीन रूम, इलेक्ट्रिक पैनल इत्यादि का निर्माण करने के लिए मै. एनईएमआर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. नालागढ़, जिला सोलन, पुनर्चक्रण टेक्सटाइल फाइबर निर्माण के लिए मै. वर्धमान रिनोवा (वर्धमान टेक्सटाइल लि. की इकाई), बद्दी जिला सोलन, टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन आदि के निर्माण के मै. क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लि. औद्योगिक क्षेत्र राजा का बाग जिला कांगड़ा, बांस की प्लाई के निर्माण के लिए मै. अनाग्राम सिस्टम, औद्योगिक क्षेत्र चनौर, जिला कांगड़ा, आर्टिलरी एम्युनिशन आदि के निर्माण के लिए मै. एसएमपीपी प्राइवेट लि. नालागढ़, जिला सोलन, एम्पटी ग्लास एम्पोयूल्ज, वायल निर्माण के लिए मै. श्री नैना ग्लास इंक, बद्दी, जिला सोलन, सेफ्टी रेजर ब्लेड और सम्बध उत्पादों के निर्माण के लिए मै. सावरिया फयूचर वर्क्स लि. औद्योगिक क्षेत्र अम्ब, जिला ऊना और इथेनॉल, पोटेबल अल्कोहल, डीडीजीएस, कार्बन डाइऑक्साइड, ऐना आदि के निर्माण के मै. जय ज्वाला बायोफ्यूल इन्ड्रस्ट्रीज गांव किरपालपुर नालागढ़, जिला सोलन के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की.

प्राधिकरण ने जिन नए परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है, उनमें टेबलेट, कैप्सूल और तरल पदार्थ आदि के निर्माण के मैसर्ज लाइफ विजन हेल्थ केयर, ईपीआईपी चरण-1 झाड़माजरी बद्दी जिला सोलन, एमएस फिटिंग और फिक्सचर, फार्मा डिसइनफेक्ट स्प्रे, सेनिटाइजर, कॉस्मेटिक उत्पाद आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज पोटिका एरोटैक लिमिटेड गांव जोहरोन, पांवटा साहिब जिला सिरमौर, एमएस इन गोट्स, एमएस बार/एमएस फ्लैट/ चैनल/एंगल आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज अम्बिका अलवायज, आई.ए. काला अम्ब जिला सिरमौर, एम.एस. बिलेट्स, एम.एस./टी.एम.टी. बारज के निर्माण के लिए मैसर्ज सब टावर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-1, काला अम्ब जिला सिरमौर, पॉलिएस्टर यार्न के निर्माण के लिए मैसर्ज हिमटेक्स टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड, गांव नंगल, सलंगरी जिला ऊना और एम.एस. बिलेट, टी.एम.टी. बार, चैनल और अन्य लौह उत्पादों के निर्माण के लिए मैसर्ज प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, गांव बटेड़, बद्दी जिला सोलन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने 500 करोड़ रुपये का एमओयू किया साइन, करीब एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Last Updated : Aug 12, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details