किन्नौरः जनजातीय किन्नौर में इन दिनों 7 अधिकारियों के बीपीएल सूची में रहकर सरकारी डिपुओं से राशन लेने पर हंगामा मचा हुआ है. प्रशासन ने उक्त 7 अधिकारियों पर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा इन अधिकारियों में से 6 अधिकारियों ने तो बीपीएल के राशन व दूसरे फायदों के प्रयोग पर सरकार के तय नियमानुसार रिकवरी भी भर दी है, जिसमें एक अधिकारी ने अबतक रिकवरी नहीं भरी है.
मामले पर डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने बीपीएल के मुनाफा लेने वाले सभी अधिकारियों की एक सूची निकली थी, जिसमें से 7 अधिकारी किन्नौर में ऐसे हैं, जिन्होंने बीपीएल सूची में अपना नाम दर्ज कर बीपीएल परिवार को मिलने वाले सभी फायदे लिए हैं. जिस पर उन सभी अधिकारियों को तलब कर जांच शुरू की गई है.