हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहरी राज्याें के नशातस्कराें के निशाने पर राजधानी शिमला, पिछले 24 घंटों में चिट्टा और चरस के चार मामले आए सामने - नशातस्कराें के निशाने पर राजधानी शिमला

शिमला में नशातस्कर के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशातस्कर अपना जाल बिछाकर युवाओं काे नशे की गिरफ्त में लेने का (drug cases in shimla) प्रयास कर रहे हैं. पिछले 24 घंटों में ही राजधानी शिमला में चार अलग अलग मामले चिट्टा और चरस के सामने आए हैं.

Intoxication rising in Himachal
शिमला में नशे के मामले

By

Published : Mar 13, 2022, 5:30 PM IST

शिमला: बाहरी राज्याें के चिट्टा तस्कराें के निशाने पर अब प्रदेश की राजधानी शिमला है. यहां पर नशातस्कर अपना जाल बिछाकर युवाओं काे नशे की गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रहे हैं. बीते 24 घंटें में शिमला में चिट्टे और चरस की सप्लाई करने वाले तस्कराें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों के कब्जे से 9.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. एक नेपाल निवासी और दूसरा दिल्ली निवासी है. जिसमें पहले (Chitta case in Shimla) आराेपी का नाम सुनील खरकी, पुत्र प्रेम खरकी, गांव सुरकेत बाबई, पीओ चिंचू, तेहसील बाबई, जिला सुरकेत नेपाल है. जबकि दूसरा आराेपी राहुल देव पुजारी, पुत्र विनोद कुमार, निवासी एफ 347 जेजे कॉलोनी रघुवीर नगर टैगोर गार्डन पश्चिम दिल्ली है.

इसी तरह एक अन्य मामले में पुलिस ने शिमला में यातायात जांच के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 4.73 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इस आराेपी का नाम राहुल घुनसैक, पुत्र भगत राम, गांव कांडला पीओ रुस्ला, तहसील नेरवा है. शिमला पुलिस ने एक युवक और युवती को भी चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस टीम ने 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपियों की पहचान प्रेम प्रकाश और सुनीता नेपाली निवासी के तौर पर हुई है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक दोनों नेपाल से चरस लेकर आ रहे थे. पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम (Shimla Police Detection Cell team) ने देर शाम मल्याणा क्षेत्र से इन्हें पकड़ा.

डिटेक्शन सेल प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने इन्हें चरस के (Charas case in Shimla) साथ पकड़ा है. मल्याणा क्षेत्र में युवक और युवती सड़क पर पैदल आवाजाही कर रहे थे. तलाशी के दौरान इनके पास एक बैग बरामद हुआ. यह कपड़ों से भरा था, इसके बाद महिला कांस्टेबल ने युवती की तलाशी ली तो बैग से चरस बरामद हुई. नशीला पदार्थ कपड़ों के अंदर छुपा रखा था.

पूछताछ में सामने आया कि दोनों नेपाल से बस से भारत आए. इसके बाद यह शिमला पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद इन्हें भी सूचना मिल चुकी थी कि पुलिस इनके पीछे लगी है. इसलिए दोनों पैदल अपने गंतव्य की ओर निकले थे लेकिन मल्याणा के पास पकड़े गए. इनका मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया है और आगामी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details