हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उप चुनावों को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय, प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को बताई राय - Union Minister Anurag Thakur

हिमाचल प्रदेश में जल्द उप चुनावों को लेकर चुनाव आयोग फैसला ले सकता है. सरकार ने चुनाव आयोग को वास्तविक स्थिति के बारे में बता दिया है. वहीं, मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों खोलने को लेकर भी चर्चा होगी. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कही.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल

By

Published : Aug 23, 2021, 6:04 PM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के साए में उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग कुछ दिनों में निर्णय ले सकता है. प्रदेश सरकार ने चुनाव आयोग को वास्तविक स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल सरकार से चुनाव आयोग ने राय मांगी थी और वास्तविक स्थिति से अवगत करवा दिया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार कोरोना पाबंदियों के साथ चुनाव करवाने को तैयार है. इसको लेकर चुनाव आयोग को अवगत भी करवा दिया गया है.


स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने कहा कि उप चुनावों को लेकर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग को करना है, लेकिन हिमाचल में खुशी की बात यह है कि प्रदेश में 96 प्रतिशत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की पहली डोज लग चुकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर ही प्रदेश में शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा. इसके अलावा दूसरी डोज भी 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा दी गई है. इस प्रक्रिया में और तेजी से काम किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की दृष्टि से हिमाचल देश भर में प्रथम है.

वीडियो
स्कूल खोलने के विषय पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मंगववार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगी. कैबिनेट की बैठक में कोविड की स्थिति पर प्रेजेंटेशन होगा. इसके बाद सभी मंत्री अपने विभागों के अनुसार राय रखेंगे. इसके बाद ही निर्णय हो पाएगा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाया जाए जा नहीं. कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रदेश में हो रही जन आशीर्वाद रैली में कोरोना नियमों की अवहेलना के कांग्रेस द्वारा जगाए आरोपों पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी नियमों अवहेलना हो रही है, लेकिन आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. सभी राजनीतिक दलों को जिम्मेदारी लेनी होगी और नियमों के अनुसार काम करना होगा.

ये भी पढ़ें:VIDEO: जनता ने दिया ऐसा आशीर्वाद, जनसभा में मंच पर भावुक हो गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details