शिमला: जयराम सरकार का तीसरा बजट 6 मार्च को पेश होने जा रहा है. 50 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज मे डूबी सरकार के पास आर्थिक मोर्चे पर सीमित विकल्प हैं. जयराम सरकार के बजट को लेकर पूर्व आईएएस अफसर केआर भारती ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार में विशेष सचिव (वित्त) रहे केआर भारती ने कहा कि हिमाचल को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए जल विद्युत, पर्यटन, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग और कृषि जैसे क्षेत्रों में फोकस करना होगा.
केआर भारती के अनुसार हिमाचल के पास जल विद्युत की आपार संभावनाएं हैं. अभी तक प्रदेश में कुल 10 हजार मेगावाट जल विद्युत का ही दोहन हो पाया है, जबकि हिमाचल की नदियों में 27 हजार मेगावाट से अधिक जल विद्युत उत्पादन की क्षमता है.