शिमला: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व पीसीसी चीफ सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को पेश होने वाले जयराम सरकार के बजट को लेकर अपनी ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. सुक्खू ने कहा कि देखना ये होगा कि ये बजट अनुमानों का बजट है या फिर सोई हुई सरकार का बजट है.
नादौन से कांग्रेसी विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार के अब तक के दो बजट में की गई बहुत सी घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरी हैं. अब सरकार तीसरा बजट पेश करने जा रही है.
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार पर दवाब बनाया है कि कर्मचारियों और अन्य वर्गों के हितों की रक्षा की जाए. साथ ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने वाले उपायों को लागू किया जाए.
इससे पहले सरकार ने कुछ ऐसी घोषणाएं की जो पूरी नहीं हुई. उदाहरण के लिए अभी तक अटल आदर्श विद्या केंद्र केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ है. कांग्रेस नेता ने अलबत्ता ग्रामीण विकास विभाग की कुछ योजनाओं को जरूर सराहा.
ये भी पढ़ेःकुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश