हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट स्पेशल: जयराम सरकार के तीसरे बजट से पहले कांग्रेस नेता सुखविंद्र सुक्खू ने क्या कहा? - shimla budget news

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और नादौन से विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को जयराम सरकार के तीसरे बजट पेश होने से पहले ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान सुक्खू ने कहा कि देखना होगा कि यह बजट अनुमानों का बजट होता है या फिर सोई हुई सरकार का बजट.

interview with congress leader sukhvinder singh sukhu
जयराम सरकार के तीसरे बजट से पहले कांग्रेस नेता सुखविंद्र सुक्खू ने क्या कहा?

By

Published : Mar 5, 2020, 8:38 PM IST

शिमला: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व पीसीसी चीफ सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को पेश होने वाले जयराम सरकार के बजट को लेकर अपनी ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. सुक्खू ने कहा कि देखना ये होगा कि ये बजट अनुमानों का बजट है या फिर सोई हुई सरकार का बजट है.

नादौन से कांग्रेसी विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार के अब तक के दो बजट में की गई बहुत सी घोषणाएं धरातल पर नहीं उतरी हैं. अब सरकार तीसरा बजट पेश करने जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार पर दवाब बनाया है कि कर्मचारियों और अन्य वर्गों के हितों की रक्षा की जाए. साथ ही प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने वाले उपायों को लागू किया जाए.

इससे पहले सरकार ने कुछ ऐसी घोषणाएं की जो पूरी नहीं हुई. उदाहरण के लिए अभी तक अटल आदर्श विद्या केंद्र केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुआ है. कांग्रेस नेता ने अलबत्ता ग्रामीण विकास विभाग की कुछ योजनाओं को जरूर सराहा.

ये भी पढ़ेःकुल्लू घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, किसान-बागवान हुए खुश

ABOUT THE AUTHOR

...view details