हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दिल्ली में होगा साक्षात्कार, राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला - हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद

हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दिल्ली में अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार होंगे. तीनों उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया गया है. अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल तीनों प्रत्याशी निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं.

Himachal Youth Congress Election
Himachal Youth Congress Election

By

Published : Nov 8, 2020, 10:50 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दिल्ली में अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार होंगे. तीनों उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया गया है. सुबह 10 बजे युवा कांग्रेस कार्यालय दिल्ली में यह साक्षात्कार होगा. अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल तीनों प्रत्याशी निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया रविवार को दिल्ली पहुंच गए हैं.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अध्यक्षता में गठित कमेटी यह साक्षात्कार लेगी. तीनों ही उम्मीदवारों की संगठन में दी गई सेवाओं को देखा जाएगा. वे कब से संगठन से जुड़े हैं, इनके नेतृत्व में संगठन में क्या कार्य हुए, संगठन कितना मजबूत हुआ, इन सभी तथ्यों पर चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के खिलाफ कोई काम तो नहीं किया है, इसकी भी जांच होगी. कमेटी नाम शॉर्ट लिस्ट कर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष के नाम की अंतिम घोषणा करेंगे. साक्षात्कार से अगले दिन या फिर दिवाली से पहले अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.

निगम भंडारी को मिले है सबसे ज्यादा वोट

प्रदेश में हुए युवा कांग्रेस के चुनावों में सबसे ज्यादा वोट किन्नौर के निगम भंडारी को मिले थे. उन्हें 40 हजार वोट पड़े थे, जबकि दूसरे नम्बर पर यदुपति को 3 हजार और तीसरे नंबर पर अमित पठानिया को वोट मिले हैं, लेकिन ज्यादा वोट लेना वाला ही अध्यक्ष बनेगा, ये तय नहीं है. राजस्थान में भी तीसरे नंबर के उम्मीदवार को अध्यक्ष बना गया है. हिमाचल में भी उलट फेर हुआ है. निगम भडारी और यदुपति पर पार्टी विरोधी काम करने के आरोप लगे हैं.

नेताओं की प्रतिष्ठा दावं पर

युवा कांग्रेस चुनावों में कांग्रेस में गुटबाजी खुल कर सामने आई है. सुक्खू गुट युवा कांग्रेस चुनावों में अपने उम्मदीवारों के जीतने का दावा कर रहा है. निगम भंडारी सुक्खू जीएस बाली, कॉल सिंह गुट के हैं जबकि यदुपति ठाकुर वीरभद्र समर्थक हैं, लेकिन अमित पठानिया ने गुटों से दूरी बना कर रखी है और वे सबसे बड़े जिला कांगड़ा से जीते हैं. ऐसे में संगठनात्मक संतुलन बनाकर नियुक्ति होती है, तो बड़ा उलटफेर संभव है. वहीं, वरिष्ठ नेता भी अपने उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में लॉबिंग करने में जुटे हैं. इन नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

ये भी पढ़ें-रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि

ये भी पढ़ें-कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details