शिमला : प्रदेश सरकार ने 14 अक्टूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने मंगलवार को दी.
पहले चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू की जाएंगी. इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख रूट हैं. अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ नॉन एसी बसें ही चलाई जाएंगी. अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी शामिल रहेगी.
पहले चरण में अंबाला तक जाएंगी बसें
हिमाचल से बाहरी राज्यों को चलने वाली इंटर स्टेट बसें पहले चरण में अंबाला तक चलाई जाएगी. जिन राज्यों ने पहले बस चलाने पर सहमति नहीं दी थी, उन्होंने अब बस सर्विस शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. इंटर स्टेट बस सर्विस के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. ऐसे में पहले चरण में सरकार सिर्फ अंबाला तक ही बस चलाएगी. पहले चरण में शिमला से दिल्ली तक बसें चलाने का प्रस्ताव नहीं है.
दूसरा चरण
दूसरे चरण में दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने भी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति जताई है. हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले इनकार किया था, लेकिन अब सरकार ने अपनी सहमति जताई है. ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.