हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

1 फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, क्राफ्ट फेयर में इस बार हिमाचल है थीम राज्य - सूरजकुंड मेला 2020 की थीम

सूरजकुंड मेला इस बार एक फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा. इस मेले को इंटरनेशनल क्राफ्ट फेयर के नाम से भी जाना जाता है.

international surajkund mela will starts on february
फरीदाबाद सूरजकुंड मेला 2020

By

Published : Jan 30, 2020, 9:47 PM IST

फरीदाबाद:सूरजकुंड की हसीन वादियों में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस बार 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. सूरकुंड मेले की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी ये मेला हस्तशिल्प और कलाकारी के लिए जाना जाएगा.

39 देश लेंगे मेले में हिस्सा
इस बार सूरजकुंड मेले में 39 देश हिस्सा ले रहे हैं और लगभग 3000 दुकानें बनाई गई हैं. मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा से लेकर सजावट तक सभी का ध्यान रखा गया है. अगर सुरक्षा की

वीडियो रिपोर्ट

बात करें तो 2200 के लगभग पुलिस कर्मचारी और अधिकारी इस मेले में तैनात रहेंगे. जिनमें 20 डीएसपी और 50 इंस्पेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता हो. सीआईडी हो या फिर अन्य कोई विभाग वो पूरी तरह से मेले की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़िए:सुनिए आम बजट 2020 से गुरुग्राम के नौकरीपेशा लोगों की क्या है उम्मीद

देश का मशहूर सूरजकुंड मेला एक बार से लोगों के लिए तैयार है. सूरजकुंड मेले को इंटरनेशनल क्रॉफ्ट फेयर के नाम से भी जानते हैं. इस साल सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2020 तक चलेगा.

हिमाचल प्रदेश है इस बार की थीम
इस साल हिमाचल प्रदेश को थीम राज्य बनाया गया है. ऐसे में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार दर्शकों को हिमाचल प्रदेश की हस्तकला, संस्कृति और बेजोड़ शिल्पकला देखने को मिलेगी.सूरजकुंड मेला के थीम राज्य हिमाचल प्रदेश होने के कारण मेले में रंगीन हिमाचली टोपी, शॉल भी देश-विदेश के पर्यटकों का ध्यान खींचेंगी. आपको बता दें कि हिमाचल में कई ऐसी जगहें है, जो लकड़ी पर नक्काशी शिल्प के लिए मशहूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details