शिमला:राजधानी शिमला में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल आयोजन होने (International Summer Festival Shimla) जा रहा है. कोरोना के चलते दो साल तक समर फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा सका था. वहीं, इस साल कोरोना के मामले कम होने पर जिला प्रशासन ने 4 जून से 7 जून तक रिज मैदान पर फेस्टिवल करने का फैसला लिया है. कार्यक्रम में पहाड़ी गायकों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे.
4 से 7 जून तक शिमला के रिज मैदान पर होगा समर फेस्टिवल का आयोजन - shimla city news
राजधानी शिमला में दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल आयोजन (International Summer Festival Shimla) होने जा रहा है. कोरोना के चलते दो साल तक समर फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा सका था. वहीं, इस साल कोरोना के मामले कम होने पर जिला प्रशासन ने 4 जून से 7 जून तक रिज मैदान पर फेस्टिवल करने का फैसला लिया है.
कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक दल प्रस्तुतियां देंगे. डीसी आदित्य नेगी ने समर फेस्टिवल को भव्य एवं प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम में सेजीज संस्था की ओर से फ्लावर शो और पौध प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ग्रीष्मोत्सव के दौरान रिज पर विभिन्न लोक व्यंजनों के स्टॉल भी लगेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्दी बेबी, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि इस साल समर फेटसिवल का (International Summer Festival Shimla) आयोजन किया जा रहा है और कार्यक्रम में हर रोज सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा. इसमें पहाड़ी गायकों के अलावा बॉलीवुड के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.