शिमला:हिमाचल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन अकादमी खोलने लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं. अकादमी खोलने के लिए सरकार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ करार करेगी.
देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में रोजगार भी प्रदान किया जाएगा. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में बीते 9 महीने से खेल गतिविधियों पर विराम लग गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब 3 नवंबर को खेल संघों के साथ बैठक करने जा रही है. इस बैठक के बाद ही नई खेल नीति सामने आएगी.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी जिसका प्रारूप नई खेल नीति में नजर आएगा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक के संचालन के लिए एसोसिएशन की मदद ली जा रही है ताकि उसका बेहतर रखरखाव हो सके.