हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में इंटर्न डॉक्टरों का हल्ला बोल, सरकार से नौकरी देने की मांग - Intern doctors protest against government in IGMC

प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आईजीएमसी में इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एजेंसी में 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आईजीएमसी परिसर में प्रदर्शन(Intern doctors protest against government in IGMC) किया. इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा.

ntern doctors protest against government in IGMC
IGMC में इंटर्न डॉक्टरों का हल्ला बोल

By

Published : May 4, 2022, 12:17 PM IST

Updated : May 4, 2022, 4:45 PM IST

शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आईजीएमसी में इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एजेंसी में 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आईजीएमसी परिसर में प्रदर्शन(Intern doctors protest against government in IGMC) किया. इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा. सरकार ने उनकी रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया, इसको लेकर विरोध किया जा रहा है.इंटर्न डॉक्टर रजत ने बताया कि 2016 बैच के लगभग 300 डॉक्टर, जिनका 6 मई को टर्न पूरा हो रहा.

सरकार ने उन्हें रोजगार देने का दावा किया था ,लेकिन अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया. प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की पोस्ट खाली पड़ी, लेकिन सरकार नहीं भर रही है .उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 महीने से सरकार के संपर्क में रहे. स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से मिले चुके. उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका कार्य पूरा होने पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा ,लेकिन 2 दिन बचे पर सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई.

उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो आने वाले दिनों में उन्हें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे 300 डॉक्टरों का चरण पूरा हो चुका. प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर सरकार डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर रही है.अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हमारे पास धरना प्रदर्शन के अलावा और कोई रास्ता नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें :Himachal Weather Update: बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी, दोपहर 2 बजे तक चेतावनी जारी

Last Updated : May 4, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details