शिमला:प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आईजीएमसी में इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एजेंसी में 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आईजीएमसी परिसर में प्रदर्शन(Intern doctors protest against government in IGMC) किया. इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा. सरकार ने उनकी रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया, इसको लेकर विरोध किया जा रहा है.इंटर्न डॉक्टर रजत ने बताया कि 2016 बैच के लगभग 300 डॉक्टर, जिनका 6 मई को टर्न पूरा हो रहा.
सरकार ने उन्हें रोजगार देने का दावा किया था ,लेकिन अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया. प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की पोस्ट खाली पड़ी, लेकिन सरकार नहीं भर रही है .उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 महीने से सरकार के संपर्क में रहे. स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से मिले चुके. उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका कार्य पूरा होने पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा ,लेकिन 2 दिन बचे पर सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई.