हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज, 15 महाविद्यालयों की 62 छात्राएं ले रहीं भाग - Government Girls College Shimla

शिमला के इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Sports Complex in Shimla) खेल परिसर (Inter College Boxing Competition Shimla) में मंगलवार से दो दिवसीय राजकीय कन्या महाविद्यालय लड़कियों की इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि खेल मैदानों के निर्माण से युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा एवं नशे से दूर रखने में सहायता मिलेगी.

Inter college boxing competition started in Shimla
फोटो.

By

Published : Dec 7, 2021, 6:02 PM IST

शिमला: आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. खेल स्पर्धाओं में भी बेटियों ने दमखम दिखाया है. देश को कई गोल्ड मेडल भी दिलाए हैं. बेटियों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के मकसद से शिमला के इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Sports Complex in Shimla) खेल परिसर (Inter College Boxing Competition Shimla) में मंगलवार से दो दिवसीय राजकीय कन्या महाविद्यालय लड़कियों की इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने शुभारंभ किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ठ प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान कर अधिमान दिया गया. परिणामस्वरुप खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) द्वारा प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रति मैदान निर्धारित की गई है.

उन्होंने कहा कि खेल मैदानों के निर्माण से युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की रक्षा एवं नशे से दूर रखने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल एवं युवा सेवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को मंच प्रदान कर आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि शिमला नगर में भी जहां-जहां स्थान मिल रहा है. खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रायः ये देखने को मिला है कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले आगे हैं. उन्होंने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला (Government Girls College Shimla) को बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा के आयोजन करवाने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजकों को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की. कार्यक्रम में प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय डॉ. नवेन्दु शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय छात्रा बॉक्सिंग स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न 15 महाविद्यालयों की 62 छात्राएं भाग ले रही हैं.

ये भी पढ़ें-कुपोषण के खिलाफ जंग! कुपोषित बच्चों के लिए हिमाचल सरकार ने तैयार की एसओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details