शिमला:भारी बारिश के चलते पंथाघाटी में भूस्खलन होने से एक भवन खतरा पैदा हो गया. वीरवार शाम को यहां रेनबो भवन के पास से जमीन खिसक गई. पूर्व डिप्टी मेयर राकेश शर्मा सूचना मिलते ही मौके पहुंचे गए और प्रशासन को सूचना दी. हालांकि, तिरपाल डाल कर भवन को सुरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे, लेकिन लगातार बारिश से भवन को खतरा बना हुआ है.
पंथाघाटी में भूस्खलन के बाद भवन खाली कराने के निर्देश, शोघी में वाहन पर गिरे पत्थर - शिमला की ताजा खबरें
बारिश के चलते पंथाघाटी में भूस्खलन होने से एक भवन खतरा पैदा हो गया. वहीं, प्रशासन ने भवन खाली कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा शोघी में भी वाहन पर पत्थर गिरने से नुकसान हुआ.
इसके साथ ही प्रशासन ने भवन में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर भवन को खाली करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही भारी बारिश से कई अन्यो स्थानों पर भी नुकसान की सूचना है. वीरवार सुबह कोटखाई के चोल भी भूस्खलन होने से सड़क धंस गई थी. इससे यतायात भी प्रभावित हुआ.
वहीं, देर शाम शोघी के समीप चलती गाडी पर पहाडी पर पत्थर गिर गए और सड़क पर ही वाहन पलट गया. वाहन में दो लोग सवार थे जिन्हें गंभीर चोटें आई उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया और सड़क पर पत्थर गिरने का अभी भी सिलसिला जारी है. सड़क से पत्थर और मलबा हटा दिया गया. वाहनों की आवाजाही काफी देर तक बाधित रही. इसके अलावा पंथाघाटी में भी भूस्खलन से एक बहुमंजिला मकान को खतरा पैदा हो गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें: हिमाचल में तेंदुए क्यों हो रहे नरभक्षी? रेडियो कॉलर के जरिए वन्य प्राणी विंग करेगा अध्ययन