शिमला:ऊना पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले (Una cracker factory blast case) में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जमीन मालिक के खिलाफ भी कानून अनुसार सख्त कार्रवाई हो सकती है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, ऐसे में इस फैक्ट्री के लिए जमीन देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें विभागीय अधिकारी भी दोषी हैं, ऐसे में उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उद्योग मंत्री ने (Bikram Thakur on cracker factory blast case) कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसलिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पता लगाएं कि क्षेत्र में ऐसी कितनी अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. फैक्ट्री का मालिक और मजदूर प्रवासी बताए जा रहे हैं, ब्लास्ट की घटना के बाद से ही फैक्ट्री मालिक फरार है. पुलिस ने दोषी को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.