किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के काचे गांव में हुई सुनील हत्या के मामले में सोमवार को शिमला दक्षिण खंड के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना स्थल की जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक किन्नौर और उपमंडल पुलिस अधिकारी भावानगर भी मौजूद रहे.
इस दौरान घटना स्थल पर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया. इसके बाद पुलिस महानिरिक्षक ने उपमंडल पुलिस अधिकारी भावानगर से हत्या मामले मे विस्तृत चर्चा की और छानबीन रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद पुलिस अधीक्षक किन्नौर से मामले की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की. वहीं, घटना स्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरिक्षक सुनील के परिवार से भी मिले और संवेदना प्रकट की.
पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने कहा कि इस मामले में एसआईटी गहनता से जांच कर रही है. मुकदमे की जांच कर सबूतों को जुटा कर जल्द ही अन्तिम रिपोर्ट न्यायालय मे ट्रायल के लिए प्रस्तुत की जाएगी. वहीं, पुलिस महानिरिक्षक ने केस की जांच की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अगली तफ्तीश के लिए जरुरी दिशानिर्देश किन्नौर पुलिस को दिए.
उन्होंने आगे कहा कि परिवारजनों की तरफ से जो बातें या सुझाव सामने आए हैं, उन पर प्राथमिकता के आधार पर जल्द कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी. पुलिस इस मामले की जांच मे ऐसे सभी साक्ष्य एकत्र करने का गम्भीरता से प्रयास कर रही है जिसके आधार पर अभियुक्तों को अपराध के लिए न्यायलय से सजा दिलवाई जा सके. साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच की समीक्षा स्वंय समय-समय पर करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम