शिमला: देव भूमि हिमाचल नशे के गिरफ्त में जकड़ती जा रही है. अब नशे में हिमाचल का नाम देश की लिस्ट में शामिल हो गया है. देश भर में नशे से प्रभावित 272 जिलों में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम भी दर्ज हो गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एम्स दिल्ली की ओर से किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.
सर्वे में खुलासा
सर्वे के मुताबिक जिला शिमला में लोग नशे से सबसे ज्यादा ग्रस्त हैं. जिला कुल्लू, मंडी और चंबा का नाम भी सूची में शामिल है. राष्ट्रीय नशामुक्ति एवं पुनर्वास समिति के सदस्य सुमित सिंह ने बताया कि देशभर के 272 जिलों की पहचान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त इनपुट और मंत्रालय के किए गए व्यापक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के निष्कर्षों के आधार पर की गई है.
नशा मुक्ति अभियान