हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री ने सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त से की भेंट, हिमाचल में उपलब्ध अवसरों की दी जानकारी - उच्चायुक्त ने जन कल्याण और विभिन्न क्षेत्रों

उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ने सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ से मुलाकात की.

Bikram singh met Indian High Commissioner

By

Published : Nov 22, 2019, 1:24 PM IST

शिमलाः उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ने सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ से भेंट की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कौशल विकास कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की और सिंगापुर के तकनीकी शिक्षा संस्थान में आयोजित कार्यशाला के बारे में भी जानकारी दी.

बिक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार की और से युवाओं के कौशल विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में उच्चायुक्त को अवगत करवाया. उन्होंने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए उपलब्ध अवसरों की भी जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में धर्मशाला में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें विश्वभर के निवेशकों ने गहरी रुचि दिखाई है.

उच्चायुक्त ने जन कल्याण और विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए हिमाचल सरकार की सराहना की. उद्योग मंत्री ने जावेद अशरफ को हिमाचली टोपी, शॉल और कांगड़ा चाय भी भेंट की.

ये भी पढ़ें- व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कटवाया अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान, नो पार्किंग में खड़ी थी विधायक की कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details