शिमला: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं (big decision of himachal government) पर सीएम का आभार व्यक्त किया है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि इन घोषणाओं से प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के अलावा प्रदेश की जनता को भी भारी लाभ पहुंचेगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिजली की दरों में कमी (Electricity rates reduced in Himachal) और लो इनकम के लिए सीएम 50 हजार तक करना सराहनीय कदम हैं और इनका प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचेगा.
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त करना बहुत बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि सीएम ने 31 फीसदी डीए की घोषणा सहित छठे वेतन आयोग (new pay scales in himachal) की विसंगतियां दूर करने की भी घोषणा की है. सीएम की घोषणा के बाद वेतनमान में एक और विकल्प मिला है. पेंशनर्स को भी पंजाब की तर्ज पर पेंशन लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से 31 प्रतिशत किया गया.
पुलिस जवानों के पे-बैंड में भी संशोधन किया गया है. पुलिस कॉन्स्टेबल आठ साल की बजाय अब दो साल के बाद ही रेगुलर वेतनमान पाएंगे. दरअसल आज अपनी घोषणाओं के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग में तीसरा विकल्प भी दिया जाएगा, ताकि सभी कर्मचारियों को नए वेतन आयोग (government employees in himachal) का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें:कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात