हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Jairam Thakur vs Mukesh Agnihotri: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के विरुद्ध उतरे CM जयराम के एक और वजीर

By

Published : Jun 26, 2022, 10:21 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन इन दिनों प्रदेश की सियासत में सीएम जयराम ठाकुर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (jairam thakur vs mukesh Agnihotri) की बयानबाजी सुर्खियों में है. वहीं, सीएम जयराम और नेता प्रतिपक्ष के बीच जारी वाकयुद्ध में अब उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भी कूद गए हैं.

Bikram Singh targeted Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर बिक्रम ठाकुर का आरोप.

शिमला: सीएम जयराम और नेता प्रतिपक्ष के बीच जारी वाकयुद्ध (jairam thakur vs mukesh Agnihotri) में अब उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भी कूद गए हैं. बिक्रम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते उन्हें मर्यादा में रहकर और संयमित बयानबाजी करने का परामर्श दे डाला. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना तो दूर मुकेश अग्निहोत्री हरोली से भी चुनाव हार जाएंगे. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कुछ दिनों से प्रदेश सरकार के विरुद्ध की जा रही अनर्गल और असंयमित बयानबाजी निंदनीय है और इससे उनकी विकृत मनोदशा प्रदर्शित होती है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे अथाह विकास एवं सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को मुकेश अग्निहोत्री तथा कांग्रेस पार्टी के नेता पचा नहीं पा रहे (Bikram Singh targeted Mukesh Agnihotri) हैं, जिसके कारण इस तरह की अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है, जिसके चलते वे पूरी तरह से बौखला गए हैं.

उद्योग मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष केन्द्रीय नेतृत्व ने भी मुकेश अग्निहोत्री की प्रदेश में स्थिति का आकलन करने के उपरान्त उन्हें पार्टी ने हाशिए पर रखा है. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री सठिया गए हैं जिस कारण वह धैर्यहीन होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की स्वीकृति प्रदेशव्यापी है तथा उनकी लोकप्रियता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसे कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं. बिक्रम सिंह ने मुकेश अग्निहोत्री को मर्यादा में रहकर और संयमित बयानबाजी करने का परामर्श देते हुए कहा कि व्यक्ति का बड़प्पन उसकी भाषा से झलकता है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि की सियासत में तू-तड़ाक वाली तकरार, वीरभद्र-धूमल से कुछ तो सीखो 'सरकार'

ये भी पढ़ें:Hamirpur Congress Program: मंचन में जुटे कांग्रेस के सियासी खिलाड़ी, जमीन से बनाई दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details