शिमला: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्य से आ रहे लोगों की वजह से दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी से संक्रमण बढ़ रहे हैं. ऐसे में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन ने प्रदेश सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.
हरीकृष्ण शांडिल इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव के मुख्य सलाहकार और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ महाधिवक्ता कार्यालय समस्त कर्मचारियों की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम से आग्रह किया की हिमाचल में 15 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए नहीं तो जिस तरह से हिमाचल में कोरोना महामारी से आम जनता संक्रमित होती दिखाई दे रही है. यह राज्य के लिए घातक संकेत हैं. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में पिछले दो महीने में ना के बराबर कोरोना के मरीज थे, लेकिन अब लगातार कोरोना के मामसे बढ़ते जा रहे हैं.