हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर से लॉकडाउन जरूरी, इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन ने की मांग

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्य से आ रहे लोगों की वजह से दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन ने प्रदेश सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

हरीकृष्ण शंडिल
हरीकृष्ण शंडिल

By

Published : Jul 27, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्य से आ रहे लोगों की वजह से दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी से संक्रमण बढ़ रहे हैं. ऐसे में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन ने प्रदेश सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

हरीकृष्ण शांडिल इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव के मुख्य सलाहकार और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ महाधिवक्ता कार्यालय समस्त कर्मचारियों की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम से आग्रह किया की हिमाचल में 15 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए नहीं तो जिस तरह से हिमाचल में कोरोना महामारी से आम जनता संक्रमित होती दिखाई दे रही है. यह राज्य के लिए घातक संकेत हैं. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में पिछले दो महीने में ना के बराबर कोरोना के मरीज थे, लेकिन अब लगातार कोरोना के मामसे बढ़ते जा रहे हैं.

वीडियो.

शांडिल ने कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय में और सचिवालय में मात्र एक व्यक्ति द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संक्रमित होने से उनके परिवार तक यह महामारी पहुंच गई. ऐसे में तत्काल प्रभाव से पूर्ण लॉकडाउन राज्य के अंदर लगाया जाए ताकि जनता को महामारी से बचाया जा सके. हरीकृष्ण शंडिल ने समस्त कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वो खुद का ख्याल रखें और सभी तरह के नियमों का पालन करें.

पढ़ें:विजय दिवस पर शहीदों को याद करने के बजाए आम खाते रहे कांग्रेस नेताः महेंद्र सिंह ठाकुर

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details