शिमलाःराजधानी में स्थित एपीजी यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्रों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि झड़प यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले देशी व विदेशी छात्रों के बीच हुई है. जानकारी के तहत कैंपस में छात्र दिनदहाड़े एक दूसरे को लात-घुसे और बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं.
इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में तर्क दे रहा है कि लड़ाई करने वाले यूनिवर्सिटी पासआउट छात्र हैं.
मिली जानकारी के अनुसार यह झगड़ा पहले हॉस्टल में खाने को लेकर हुआ. शुक्रवार को जब दूसरे छात्रों को इस बारे में पता चला तो कैंपस में ही छात्रों ने एक-दूसरे से मार-पीटाई शुरू कर दी. एक के बाद एक छात्र लड़ाई में शामिल होता गया. छात्रों ने लात-घुसे और जो कुछ भी हाथ आया उससे एक-दूसरे को पीटने लगे.