शिमला:देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain in uttarakhand) है. भारी बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. (India Weather Forecast)
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही पूर्वोत्तर भारत और इसके आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय रूप से भारी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है.मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. पुडुचेरी, कराईकल और आंतरिक कर्नाटक , ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बारिश संभव है.पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में गरज के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है.