हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के क्रेगनैनो में खिल रहे सुंदर ट्यूलिप, सैलानियों को हिमाचल में दिख रही कश्मीर की झलक

कश्मीर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की तर्ज पर शिमला के क्रेगनैनो गार्डन को विकसित किया जा रहा है. इस पार्क में ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं. यह देश का तीसरा ट्यूलिप गार्डन है. गार्डन पर पहले चरण में दो करोड़ खर्च होंगे, जिसमें से एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. साल 2018 से अब तक वन विभाग इस गार्डन ने 60 लाख रुपये की कमाई कर चुका है.

india-third-tulip-garden-becomes-attraction-for-tourists-in-shimla
फोटो.

By

Published : Oct 16, 2021, 8:39 PM IST

शिमला: इटली के मशहूर शहर क्रेगनैनो की तर्ज पर शिमला में भी एक कस्बा है. शिमला के मशोबरा में क्रेगनैनो पार्क बनाया गया है. इस पार्क को कश्मीर में एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की तर्ज पर क्रेगनैनो गार्डन को भी विकसित किया जा रहा है. देश-विदेश के पर्यटकों को लुभाने के लिए हिल्स क्वीन शिमला में ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं. हर साल लाखों लोग और सैलानी इस पार्क को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. यह देश का तीसरा ट्यूलिप गार्डन है.

पार्क में 50 रुपए का टिकट रखा गया है. रोजाना पांच सौ लोग यहां आते हैं और 2018 से अब तक वन विभाग इस पार्क से 60 लाख की कमाई कर चुका है. वन विभाग की ओर से तैयार नौ हेक्टेयर क्षेत्र में फैले क्रेगनैनो पार्क में रंग बिरंगे फूलों का दिलकश नजारा आकर्षण का केंद्र बन गया है. समुद्रतल से 7700 फीट की ऊंचाई पर तैयार किए गए ट्यूलिप गार्डन पर करोड़ों की लागत आई है. बान के पेड़ों से घिरे ट्यूलिप गार्डन को देखने जो भी पहुंच रहा है, फोटो खींचकर यादें संजो रहा है.

क्रेगनैनो गार्डन में खिले ट्यूलिप के फूल.

वन विभाग के इस प्रोजेक्ट की नींव पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने साल 2017 में रखी थी. पार्क का प्रोजेक्ट हालांकि काफी बड़ा है, जिसमें कई सुविधाएं दी जानी शेष हैं, लेकिन मुख्य आकर्षण ट्यूलिप के बल्ब हैं. शुरुआती तौर पर यहां 4 हजार ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं. गार्डन पर पहले चरण में दो करोड़ खर्च होंगे, जिसमें से एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं.

दूसरे चरण में लेजर शो प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 2.90 करोड़ की होगी. ट्यूलिप गार्डन और लेजर शो देश भर के चुनिंदा प्रोजेक्टों में से एक है. करोड़ों की लागत से विकसित हो रहे इस पार्क में बान के पेड़ में बने ट्री हट्स पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहें हैं. इसके अलावा जंगल में साइकिल ट्रेल, पैदल मार्ग, योगा पार्क, ट्री हट, वुडन हट, कैफेटेरिया, बच्चों के खेलने का पार्क, कार पार्किंग, साइकिल स्टैंड, ओक ट्रेल, रेन शेल्टर, बुक कैफे, एम्फी थियेटर विकसित किया जाएगा.

गार्डन में लगाए गए हिमाचली बालाओं के पुतले.

क्रेगनैनो पार्क के ट्यूलिप गार्डन में हिमाचली संस्कृति की झलक नजर आती है. पार्क में हिमाचली बालाओं की वेशभूषा में पुतले स्थापित किए गए हैं. जिसमें वे भेड़ को हाथ में उठाए तो कहीं पीठ में किलटे पहने दर्शाया गया है. हिमाचल में बॉलीवुड को शूटिंग की एक नई साइट का विकल्प मिलेगा. इससे पूर्व ट्यूलिप गार्डन की शूटिंग के लिए फिल्म जगत कश्मीर का रुख करता रहा है. शिमला के क्रेगनैनो पार्क से बॉलीवुड के भी आकर्षित होने की संभावना बढ़ गई है.


वन विभाग के रेंज ऑफिसर हिमांशु का कहना है कि ट्यूलिप गार्डन बनाया गया है और इसे ओर ज्यादा विकसित किया जा रहा है. काफी तादात में यहां पर्यटक ओर स्थानीय लोग घूमने आते हैं. हर साल यहां लाखों लोग घूमने आते हैं. पार्क में 50 रुपए की टिकट रखी गई और हर रोज पांच सौ लोग आते है और 2018 से अब तक 60 लाख की कमाई कर चुके हैं.

वहीं, पर्यटन निगम भी शिमला आने वाले पर्यटकों को इस पार्क को लेकर जागरूक करने जा रहा है. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि क्रेगनैनो पार्क शिमला के पास है और काफी सुंदर पार्क है. निगम भी यहां आने वाले पर्यटकों को इस पार्क के बारे में जानकारी दे रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बगावत पर उतरी नड्डा की सेना, भाजपा पदाधिकारी दे रहे सामूहिक इस्तीफे

ABOUT THE AUTHOR

...view details