हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

AAP के समर्थन से रवि कुमार ने भरा नामांकन, वीरभद्र के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव - रवि कुमार

रवि कुमार ने भाजपा और कांग्रेस पर लगाया परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप. दोनों दलों के सांसद जीत के बाद क्षेत्र में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं.

रवि कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी, शिमला सीट

By

Published : Apr 22, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 3:29 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनावों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवारों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है. पहले दिन आजाद उम्मीदवार रवि कुमार ने उपायुक्त कार्यलय में शिमला संसदीय सीट से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन भरा. रवि कुमार 12 बजे अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय में नामंकन भरने पहुंचे.

रवि कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी, शिमला सीट

रवि कुमार को आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है. वे संजोली में सब्जी की दुकान चलाते हैं. लंबे समय से आईटीआई और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इससे पहले रवि वीरभद्र के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

रवि कुमार ने कहा कि शिमला संसदीय सीट पर बीजेपी और कांग्रेस परिवारवाद को ही बढ़ावा दे रही है. शिमला में संसदीय क्षेत्र में अब तक अनदेखी ही होती आई है दोनों ही दलों के सांसद जीतने के बाद क्षेत्र में अपना चेहरा तक नहीं दिखाते हैं.

Last Updated : Apr 22, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details